रायपुर। छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम रमन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस संबंध में डॉ. रमन सिंह ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है। रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा- मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नजऱ आने पर टेस्ट कराया था जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव अपने पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्विटकर लिखा कि अपना ख्याल रखिएगा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी पूर्व सीएम के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से की सुरक्षित रहने की अपील… सीएम बघेल ने की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना




