भिलाई। ग्लोब चौक सेक्टर 10 में पर्वत फाउंडेशन एवं ब्लूडी स्टूडियोज द्वारा हमर भिलाई मॉडल का स्थापना किया गया। भिलाई शहर की सुंदरता को निखारने हेतु यह मॉडल स्थापित किया गया है, जो चौक का आकर्षण केंद्र होगा एवं रात्रि को और भी देखने योग्य होगा। पर्वत फाउंडेशन हैसटैग भिलाई कैनडू ने ब्लूडी स्टूडियोज के सहयोग में मिल कर यह पहल की है। जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने इस उपक्रम की खुले हृदय से सरहाना की। अतुल पर्वत ने अपने जन्मदिन के मौके पर आज इसका लोकार्पण करते लोगों से मेरा भिलाई मेरा अभिमान अभियान से जुडऩे की अपील की।
कोरोना के चलते शहर मे एक डर का माहोल बना हुआ है इस बीच हमारी यह प्रयास है की लोगों को एक हिम्मत प्रदान हो और शहर के प्रति प्रेम की भावना उत्पन्न हो। मुख्य अतिथि श्री अतुल पर्वत जी ने सोशल डिस्टन्सिंग को मद्दे नजऱ रखते हुए मीडिया को बताया की भविष्य में जल्द ही भिलाई वासियो को जोडऩे हेतु हमर भिलाई का एक एप भी लाने के लिए सोच विचार किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनने हेतु श्री अतुल पर्वत , नितिन साहू, विपिन निषाद , तात्या देवांगन , ऋषि साहू एवं समस्त हैसटैग भिलाई कैनडू के कार्यकर्ता मौजूद थे।
सौंदर्यीकरण हमारी प्राथमिकता
इस मौके पर अतुल पर्वत ने बताया कि भिलाई का सौंदर्यीकरण हमारी प्राथमिकता है। हमर भिलाई की सरंचना बेहद आकर्षक बनाई गई है। सेक्टर-7 ग्लोब चौक पर इसकी स्थापना से यहां के सौंदर्यीकरण को नई पहचान मिली है। अतुल पर्वत ने बताया कि मेरा भिलाई मेरा अभिमान नाम से अभियान शुरू करेंंगे जिसमें भिलाई की सुंदरता बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। अतुल पर्वत ने आज अपने जन्मदिन पर एक मोबाइल एप्लीकेशन व पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की।