रायपुर। राजधानी के मोवा क्षेत्र में बीती रात एक ऐसी चोरी हुई जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने इस मामले में अपराध तो दर्ज कर लिया है लेकिन इस सोच में है कि क्या ऐसा भी होता है। दरअसल मामला ऐसा है कि चोरों ने चोरी तो की लेकिन दुकान से एक रुपए भी नगदी नहीं लिया। शटर का ताला तोड़कर रोजमर्रा की जरुरतों का सामान चुरा ले गए। फिलहाल पुलिस चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गई है। आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज ख्ंागाली जा रही है।
पंडरी थाना पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर मोवा में रहने वाले रमेश अग्रवाल की दुकान में चोरी की वारदात हुई। पुलिस के अनुसार रमेश अग्रवाल ने बताया कि वे सुबह दूध बेचने के लिए 6 बजे के आस-पास दुकान खोलने आए तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान से महंगी चाकलेट जिसमें केडबरी बबल्स, सिल्क ओरियो, पेपसी, 7 अप, रेडबुल की कई बोतलें, क्लासिक, माइल्ड, रेग्युलर, आइसबस्ट, मालबोरो एडवांस सिगरेट के पैकेट, लक्स, लाइफबॉय, पियर्स, और डव साबुन, 8 किलो काजू, किशमिश, बादाम कुल मिलाकर 40 हजार रुपए की कीमत का सामान चोरी हो चुका था।




