रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा, कानून और व्यवस्था की स्थिति, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित गृह विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्य सचिव आरपी मण्डल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, विशेष पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, विशेष पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ. कुलदीप सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीएसएफ थाऊजेन्ट, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर पी सुन्दरराज, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ. प्रकाश, उपपुलिस महानिरीक्षक आईटीबीपी छोटेराम जाट उपस्थित थे।




