दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आज जागरुकता रथ का शुभारंभ किया है। विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने प्रत्येक वार्डो में जनजागरुकता के तहत् घूमने वाला दो जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखा कर वार्डो के लिए रवाना किया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, सहायक अभियंता जितेन्द्र समैया, कर्मशाला अधीक्षक बीरेन्द्र ठाकुर, एवं अन्य मौजूद थे। आम जनता से अपील है कि जागरुकता रथ के माध्यम से बताये जा रहे जानकारी और उसके संदेश को ध्यान से सुने और कोरोना संक्रमण से अपने आपको और अपने परिवार का बचाव करें।
उल्लेखनीय है कि जागरुकता के अभाव में संभवत: संक्रमण ग्राफ निरंतर बढ़ते जा रहा है। इसे देखते हुये जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा दो जागरुकता रथ तैयार किया गया। आज माननीय विधायक श्री वोरा जी व महापौर श्री बाकलीवाल ने हरी झण्डी दिखाकर जागरुकता रथ को वार्डो के लिए रवाना किया । इस मौके पर विधायक एवं महापौर ने आम जनता से अपील कर कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय की जानकारी लेकर नगर निगम का यह जागरुकता रथ आपके वार्ड क्षेत्र में भ्रमण कर आपको जानकारी देगा। यह संक्रमण से बचाव के लिए संदेश हैं जिसमें बताया जा रहा है कि कोरोना से लडऩे अपनी इम्यूनिटी सिस्टम का कैसे बढ़ाना हैं। असके लिए आयुष काढ़ा का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क अवश्य लगायें, बार-बार सेनेटाइज का उपयोग करें, तथा बार-बार हाथ को अवश्य धोयें। उन्होनेंं कहा शहर के आम नागरिकों को जागरुक किया जा रहा है कि हल्की-फुल्की बुखार, सर्दी एवं खांसी आने पर तुरंत जाकर अपनी जांच अवश्य करायें। सावधानी बरतें सुरक्षित रहें।