रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर आज बड़ा बवाल खड़ा हो गया। बीएड व डीएड के अभ्यर्थी जल्द भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आज बूढ़ा तालाब के पास प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी। अभ्यर्थियों ने आज जैसे ही सीएम हाउस के घेराव का रुख किया पुलिस ने उन्हे बेरिकेड्स लगाकर कोविड अस्पताल के पास रोक दिया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में वहां जमा हुए अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बता दें कि प्रदेश में करीब डेढ़ साल से 14580 पदों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई है। इसको लेकर अभ्यर्थी अब बीएड-डीएड संघ के बैनर तले सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 22 अगस्त को हमने अल्टीमेटम दिया था कि एक सितंबर तक मांगें मानी नहीं गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। आज से अभ्यर्थियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। आज सुबह से ही बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर बैठ गए। मौके पर नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी। इसको लेकर पुलिस ने भी पहले से ही तैयारी कर रखी थी। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने दो स्थानों कालीबाड़ी और श्याम टाकीज के पास बैरिकेडिंग कर प्रदर्शन कारियों को रोका। प्रदर्शन कारी अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि प्रशासन हमें प्रदर्शन करने से रोकेगा तो हम अपने घरों से आंदोलन को जारी रखेंगे।