भिलाई। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई शहर द्वारा कोहका स्थित शासकीय स्कूल में महान शिक्षक व पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। इस मौके पर भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन का गुणगान करना मुस्किल है। वे अपने अद्भुत शिक्षण कौशल के कारण प्रसिद्ध थे। एक महान शिक्षक से लेकर देश के राष्ट्रपति बनने का गौरव पाया। ऐसा गौरव बहुत की कम लोगों को मिलता है। आज उनकी जयंती शिक्षक दिवस के रूप में पूरा देश मना रहा है। ऐसे महान शिक्षक को जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई शहर के तमाम कार्यकर्ता नमन करते हैं।
जिला कांग्रेस भिलाई ने महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद…. कोहका स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस




