भिलाई। सेक्टर-6 एलआईसी कॉलोनी के पास बीती शाम एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते विवाद के बाद चाकु से ताबड़तोड़ वार हुआ। दो युवकों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद मौके से वे फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को उसके बड़े पिता सेक्टर-9 अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स भेजा गया जहां देर रात युवक की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित मृतक युवक के मोहल्ले वालों ने आज भिलाई नगर थाने का घेराव किया। वहीं पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 302,34 के तहत अपराध कायम किया गया है।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम 7.30 बजे सेक्टर-6 इस्पात क्लब के पीछे बीएसपी स्कूल के पास पास डी मनीष, उसके बड़े पापा डी रमेश व बी आशीष आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वहां जॉन पाल उर्फ डीके व रमेश नाम के युवक पहुंचे और मनीष से विवाद करने लगे। विवाद इतना बड़ गया कि जॉन पाल ने मनीष के हाथ को पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद रमेश ने अपने पास रखे चाकू से मनीष के पूरे शरीर पर कई वार कर मौके से दोनों फरार हो गए। इससे मनीष को काफी गंभीर चोटें आई। गंभीर रूप से घायल मनीष को उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल लेकर गए। वहां से डॉक्टरो ने तुरंत एम्स रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मनीष की हत्या से आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने भिलाई नगर थाना पहुंच काफी हंगामा किया। मोहल्ले वाले लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इधर पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों जॉन पाल उर्फ डीके व रमेश को गिरफ्तार कर लिया।