भिलाई। पूरे देश में छात्रों की परेशानी को अनदेखा कर जेईई-नीट का एग्जाम कराने पर अड़ी केंद्र सरकार व शिक्षा मंत्री को कलेक्टर के माध्यम से युवा कांग्रेस ने आज गेट वेल सून कार्ड भेजा। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद व भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्षा तुलसी साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर से मिला और शिक्षा मंत्री को गेट वेल सून कार्ड भेजा गया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने कोरोना संक्रमण काल में केन्द्र सरकार छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए जेईई-नीट की परीक्षाएं आयोजित कर रही है। इनकी ऐसी जिद ये दर्शाती है कि कहीं न कहीं केंद्र सरकार व शिक्षा मंत्री की तबियत ठीक नहीं है। उनका यह फैसला अडिय़ल है उनकी मानसिक स्थिति शायद ठीक नही है और उनको इलाज की जरूरत है। हम कार्ड भेज कर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हंै।




