
भिलाई। खेदामरा के जिस स्थल पर सांप काटने से बच्चे की मौत हुई वहां शाम को एक और सांप निकला। यही नहीं घर के पास जहरीला बिच्छु भी मिला जिसके दंश में आने से मासूम बाल बाल बची। नोवा नेचर के सदस्य ने सक्रियता दिखाते हुए सांप व बिच्छु को पकड़कर वन विभाग के सुपूर्द किया।
बता दें कि बुधवार तड़के खाट पर सो रहे 7 साल के बच्चे राहुल यादव को सांप ने काट लिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। दरअसल जिस घर में यह हादसा हुआ वह एक बाड़ी में है। चारों ओर खेतों व पेड़ पौधों से घिरे इस मकान में खेत की देखभल करने के लिए नानू यादव अपने परिवार के साथ रहता है। इसलिए आसपास सांप और बिच्छू का खतरा रहता है। सर्पदंश से बच्चे की मौत की जानकारी मिलने के बाद नोवा नेचर के सदस्य अजय चौधरी खेदामरा पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। जब नोवा नेचर के सदस्य ने घर में खोजबीन की तो एक साढ़े 4 फीट का धाम सांप कैरेट पर बैठा मिला। वहीं घर की दीवार से लगे नहाने की जहह पर जहरीला बिच्छु भी मिला। जहां बिच्छु मिला वहां नानू यादव की बेटी कपड़े धो रही थी जो बाल बाल बची। नोवा नेचर के सदस्य अजय ने सांप व बिच्छु का रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया।
करेत सांप ने डसा था बच्चे को
घटना की जानकारी लेने के बाद अजय चौधरी ने बताया कि जिस सांप ने बच्चे को काटा था वह करेत सांप था। करेत सांप निसाचर की श्रेणी में आता है और काफी जहरीला होता है। करेत सांप के काटने पर सही समय पर इलाज मिलने से ही व्यक्ति को बचाया जा सकता है। इस सांप के काटने के बाद 2 घंटे के भीतर अस्पताल में इलाज शुरु होना चाहिए। इतने कम समय में अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण ही बच्चे की मौत हो गई।





