नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना की रफ्तार पिछले 24 घंटों में कुछ कम हुई है। लगातार चार दिनों से जहां रोज 60 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे उसमें कमी देखी गई। पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना संक्रमण के 53601 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 22 लाख 68 हजार के पार हो गया है। पिछले चार दिनों के मुकाबले लगभग 9 हजार केसेस कम हुई है। माना जा रहा है कि देश में अब कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे थमेगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 53,601 नए मामले सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 22,68,676 हो गई है। जिनमें से 6,39,929 सक्रिय मामले हैं, 15,83,490 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 11 अगस्त के सुबह तक 28.21 फीसदी ऐक्टिव केस और 69.80 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृत्यु दर घटकर 2 प्रतिशत से नीचे (1.99 फीसदी) आ चुकी है।




