भिलाई। फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ आज जामुल थाने में शिकायत की गई। भाजपा एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकत्र्ताओं ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जामुल पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर फौजी नगर निवासी हमीद खान नाम के व्यक्ति द्वारा 8 अगस्त की रात को एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया गया था। इस मामले में रविवार सुबह भाजपा एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा जामुल थाने पहुंचकर हमीद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत करते हुए भाजपा व विहिप ने हमीर खान पर सभी राष्ट्रीय धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की है। शिकायत करने वालो में मुख्य रूप से रामानंद मौर्य, दीपक यादव, सूरज सिंह, नीरज, नितेश, रिंटू, आकाश सिंह, विनीत वाजपेयी, गुरुजीत सिंह, प्रमोद अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।




