आजमगढ़ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक तालाब में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर जुट गए और बच्चों की तलाश शुरू हो गई। वहीं कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई।
अथक प्रयास कर तीनों बच्चों को तालाब से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित तालाब पर बड़ी संख्या में बच्चे सोमवार को नहाने के लिए पहुंचे थे। सभी तालाब में नहाने के साथ ही अठखेलियां कर रहे थे। इसी दौरान तीन बच्चे ललित यादव(15) पुत्र केशव निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना कंधरापुर, हर्ष यादव(10) पुत्र जितेंद्र यादव निवासी मुडीलपुर थाना महराजगंज और हिमांशु(12) पुत्र रामचंद्र यादव निवासी हरिहरपुर थाना कंधरापुर तालाब की गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे।
तीनों को डूबता देख बाकी बच्चों में हड़कंप मच गया। बच्चों ने तत्काल शोर मचाना शुरू किया। शोर सुन कर ग्रामीण मौके पर जुट गए और तालाब में बच्चों की तलाश शुरू हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की डूब कर मौत हो चुकी थी।
तीनों मृतकों में हिमांशु हरिहरपुर गांव का था और ललित नाना के घर व हर्ष मौसी के घर आए हुए थे। सूचना पर पहुंची कंधरापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दर्दनाक: एक साथ तीन परिवारों पर टूटा गमों का पहाड़, तालाब में नहाते समय बच्चों की डूबने से मौत




