नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमितों के मामले साढ़े 11 लाख के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 37,148 नए मामले सामने आए हैं और 587 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,55,191 हो गई है। जिनमें से 4,02,529 सक्रिय मामले हैं, 7,24,578 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें के कोरोना के बढ़ते मामलों में सर्वाधिक प्रभाव पांच राज्यों से पढ़ रहा है। इनमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं। कुछ दिनों से आंध्रप्रदेश में संक्रमण के मामलों में बेतहाशा इजाफा देखा जा रहा है। दक्षिण के सभी राज्य कोरोना से बुरी तरह प्रभावित दिख रहे हैं। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु व कर्नाटक के साथ केरल भी इन दिनों कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है। इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना के लिए 1,43,81,303 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 3,33,395 का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
