बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है से इंडस्ट्री में कदम रखा था और रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी और दर्शक अमीषा पटेल के दीवाने हो गए थे। फिल्म में अमीषा पटेल ने एक क्यूट लड़की का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया था। लेकिन क्या आप जानते हैं, अमीषा पटेल फिल्म ‘कहो ना प्यार है के लिए पहली पसंद नहीं थीं। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा है। अमीषा पटेल फिल्म ‘कहो ना प्यार है के साथ बाद में जुड़ी थीं। डायरेक्टर राकेश रोशन ने सबसे पहले ‘कहो ना प्यार है के लिए करीना कपूर खान को साइन किया था, जिन्होंने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद इस फिल्म से बाहर जाने का फैसला कर लिया था।
माना जाता है कि करीना कपूर खान ने यह फिल्म अपनी मां बबीता कपूर के कारण छोड़ी थी। डायरेक्टर राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि, ‘करीना कपूर खान शूटिंग के दौरान एक स्टार की तरह व्यवहार कर रही थीं, जबकि वो एक नई अदाकारा थीं। उनकी मां बबीता को भी एक न्यूकमर की मां के तौर पर मांगें करनी चाहिए थीं लेकिन उनकी डिमांड्स काफी ज्यादा थीं।
अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की इस सुपरहिट जोड़ी ने ‘कहो ना प्यार है के बाद भी कई सारी उिल्मों में काम किया लेकिन दोनों वो सफलता नहीं दोहरा पाए। अमीषा पटेल ने ‘कहो ना प्यार है के साथ-साथ ‘गदर: एक प्रेम कथा जैसी कल्ट फिल्म भी दी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। इन सुपरहिट फिल्मों के बाद भी अमीषा पटेल का करियर लम्बा नहीं चल सका और वो जल्द ही इंडस्ट्री से बाहर हो गईं।





