दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में हमने कई सुपरस्टार क्रिकेटरों को खेलते देखा है लेकिन इसमें जैसा प्रभाव दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्टार एबी डिविलियर्स ने डाला है वैसा अन्य कोई क्रिकेटर नहीं डाल सका है। 2008 से यह प्रतियोगिता खेली जा रही है और अब तक डिविलियर्स दो टीमों से खेलते दिखाई दिए हैं। एक हैं दिल्ली डेयरडेविल्स और दूसरी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आरसीबी। लॉकडाउन के समय क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले से बात करते हुए प्रोटियाज खिलाड़ी ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट आईपीएल इलेवन का चयन किया है। इस टीम का कप्तान उन्होंने भारत के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है।
एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अपने दोस्त और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को नंबर तीन के लिए चुना है। मुंबई इंडियंस के कप्तान और टीम को चार बार आईपीएल का खिताब दिला चुके रोहित शर्मा को वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग का जिम्मा दिया गया है। वही इस टीम में उन्होंने खुद को विराट के नीचे चौथे नंबर पर जगह दी है। इंग्लैंड टीम के नए कप्तान बनाए गए बेन स्टोक्स को उन्होंने ऑलराउंडर के रूप में पांचवे नंबर पर जगह दी है।
छठे नंबर पर उम्मीद के मुताबिक एमएस धोनी को जबकि स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है। अगर बात गेंदबाजी की करें तो यहां स्पिन गेंदबाजी विभाग में अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान टीम में हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो उन्होंने इसके लिए भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा व जसप्रीत बुमराह पर अपना भरोसा दिखाया है। वैसे हैरानी वाली बात यह है कि एबी ने इस टीम में दक्षिण अफ्रीका के केवल दो खिलाडिय़ों को ही चुना है।
यहां देखें एबी डिविलियर्स की ऑलटाइम IPL इलेवन
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह।
