भिलाई। कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 44 नए मरीज मिल हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज एक बार फिर दुर्ग संभाग में मिले हैं। रविवार को दुर्ग संभाग में 28 नए मरीजों की पहचान की गई है। राजनांदगांव जिले में 16, दुर्ग में पांच और कवर्धा जिले में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। इन सभी मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई है। जिसके बाद सभी मरीजों को जल्द से जल्द कोविड अस्पताल पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग का अमला जुट गया है। दुर्ग संभाग के अलावा बिलासपुर में सात, रायपुर में पांच और बलौदाबाजार में चार नए मरीज आज मिले हैं।
प्रदेश भर में कोरोना के 44 नए केस, दुर्ग संभाग से मिले 28 पॉजिटिव मरीज
By
@dmin

1586 new cases reported in Chhattisgarh during last 24 hours
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



