दंतेवाड़ा। प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले में बुधवार देर रात सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान सड़क निर्माण कार्य में लगे 6 वाहन जल गए। यह घटना जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कूकानार की है। बताया जा रहा है कि यहां पहली बार सड़क निर्माण हो रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार कूकानार क्षेत्र में कुन्ना गांव से धनीकुर्ता तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस सड़क का निर्माण दंतेवाड़ा का ऐ ठेकेदार जगदीश राठौर कर रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात 8-10 हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंच गए सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी। यही नहीं नक्सलियों ने सड़क निर्माण बंद करने की चेतावनी भी दी। आगजनी में 3 डंपर, दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन जल गई।