भिलाई। दुर्ग जिले की सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र इन जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। पहली बारिश से ही औद्योगिक क्षेत्र छावनी व हथखोज के अधिकतर हिस्सों में जलभराव है जिसके कारण जगह जगह कीचड़ बन गया है। यही नहीं जलभराव के कारण यहां मच्छरों की समस्या विकराल है। इन समस्याओं को लेकर उद्योग चेम्बर के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव व आयुक्त त्रतुराज रघुवंशी से मुलाकात की। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र की इस महती समस्या से अवगत कराया।
बता दें कि छावनी से लेकर हथखोज तक लगे औद्योगिक क्षेत्र में हर वर्ष बारिश के दौरान स्थिति काफी बिगड़ जाती है। कई जगह सड़के नहीं हैं और कई जगह नालियों को निर्माण नहीं किया गया है। इस वजह से बारिश के दिनों में पानी की निकासी नहीं हो पाती है। पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के कारण औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव हो गया है। इसकी वजह से उद्योगपतियों के साथ ही कर्मचारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उद्योग चैम्बर भिलाई के अध्यक्ष जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक दल जिला कलेक्टर डॉ सर्वेशवर भूरे, महापौर व विधायक देवेंद्र यादव व आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी से मिला।

नालियों की सफाई कराने की मांग
उद्योग चम्बेर अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर यह मांग रखी कि बरसात के शुरुआत में ही लगातार बारिश से इंडस्ट्री क्षेत्र में पानी की निकासी में व्यवधान आ जाता है। सारे क्षेत्र में कीचड़ व जल भराव की स्थिति से मच्छर अधिक हो जाते हंै। ऐसी परिस्थिति में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उद्योग चैम्बर भिलाई द्वारा सभी अधिकारियों के समक्ष यह मांग रखी गई कि पूरे ओद्योगिक क्षेत्र में नालियों की सफाई करवाई जाए ताकि पानी निकासी हो सके और कीचड़ की मुक्ति मिल सके।

संपत्तिकर व यूजर चार्ज में वृद्धि वापस ले निगम
इधर उद्योग चेम्बर के साथ भिलाई चेम्बर की ओर से अजय भसीन ने निगम द्वारा की गई करों में वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। अजय भसीन ने बताया कि नगर निगम द्वारा सम्पति कर व यूजर चार्ज में बढ़ोतरी की गई है। जबकि इस महामारी के दौरान व्यापार व उद्योग जगत मंदी की मार झेल रहा है। ऐसी परिस्थितियों में संपति कर व यूजर चार्ज में की गई वृद्धि को वापस लिया जाए। निगम द्वारा करो में वृद्धि एक अतिरिक्त बोझ हो जाएगा इसलिए करो में वृद्धि वापस लेकर राहत पहुचाए। उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जेपी गुप्ता, भिलाई चेम्बर संयोजक अजय भसीन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेव, उद्योग चम्बेर महामंत्री राजेश माखीजा, राजेश शर्मा, रवि विजवाणी, शंकर सचदेव आदि उपस्थित रहे।