भिलाई। युवा वर्ग को ध्यान मे रखकर लिखी गई पुस्तक ‘3-2-1 भागो’ इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रही है। एमाजोन एवं इंस्टामोजो मे उपलब्ध यह पुस्तक प्रथम सप्ताह में ही अच्छी रैंकिंग के साथ भारत वर्ष में पसंद की जा रही है। खासकर छात्र छात्राओं के बीच इस किताब ने अच्छी पैठ बना ली है।


बता दें कि डॉ. संतोष राय कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षक माने जाते हैं। वे शिक्षा के साथ ही निरंतर सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहते हैं। अपने शानदार स्पीच से लोगों को मोटिवेट करने का काम भी डॉ संतोष राय बखुबी करते हैं। डॉ संतोष राय आज भी 12 से 13 घण्टे की मैराथन क्लास लेते है। कठिन परिश्रम की परिभाषा समझाने वाले डॉ. संतोष राय का कहना है कि परिस्थितियां कितनी भी विपरित क्यों न हो अगर सयंम एवं हिम्मत से काम किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है।
1-2-3 भागो बचपन से जोड़ती है
इस बीच डॉ संतोष राय ने युवा वर्ग को ध्यान रखकर ‘3-2-1 भागो’ लिखी। यह पुस्तक युवाओं को प्रेरित करती है साथ ही किताब पाठको को बचपन की बिती यादों से भी जोड़ती है। डीएसआर प्रकाशन की ओर से प्रकाशित ‘3-2-1 भागो’ युवाओं को अपनी लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित करती है। इस किताब को लेकर डॉ. संतोष राय का कहना है कि इस किताब में कई ऐसी कहानियां सम्मिलित की गई है जो युवाओं को बहुत पसंद आ रही हंै। साथ ही यह किताब युवाओं में सभी का सम्मान, सभी को साथ लेकर चलने का भाव, सकारात्मक सोच आदि गुणों का विकास करती है।