भिलाई। खुर्सीपार स्थित नवीन महाविद्यालय के नए भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। न्यू खुर्सीपार स्थित स्टेडियम के पास खाली जमीन पर नवीन महाविद्यालय के नए भवन बनाया जाना प्रस्तावित हैं। नए भवन के निर्माण का लागत 4 करोड 64 लाख 33 हजार रुपए निर्धारित है। महापौर व भिलाई नगर विधायम देवेन्द्र यादव आज पीडब्ल्यूडी की अधिकारी के साथ नवीन महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन निर्माण को लेकर बनाई गई योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
बता दें कि वर्तमान में खुर्सीपार स्थित नवीन महीविद्यालय बीएसपी क्रमांक 1 स्कूल में संचालित किया जा रहा है। उक्त भवन काफी पुराना होने के कारण महाविद्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की पहल पर अब नए भवन के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। आज पीडब्ल्यूडी की इंजीनियर के साथ महापौर देवेन्द्र यादव ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
यह है ग्राउंड व फस्र्ट फ्लोर का प्लान
नवीन महाविद्यालय के भवन को एक रोडमैप भी तैयार किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नवीन महाविद्यालय के ग्रांउड फ्लोर में 8 कक्षाओं के साथ प्राचार्य कक्ष, 1 ऑफिस रूम, 2 स्टूडेंट सेक्शन, 1 कंप्यूटर रूम, 1 फिजिक्स लैब, 1 कैमिस्ट्री लैब, वाईस प्रिंसिपल रूम, 1 स्टाफ रूम, 1 स्टोर रूम, व रैंप आदि बनेंगे। वहीं प्रथम तल में 8 कक्षाएं, एक लाइब्रेरी, एक जिओलॉजी लैब, एक बॉटनी लैब, एक जुलॉजी लैब, दो बैलेंस रूम, 4 स्टोर रूम आदि बनेंगे।