नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन साथ ही एक राहत भरी बात भी है। वर्तमान में देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 73 हजार के पार पहुंच गई है लेकिन उसी तेजी से मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं। शनिवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,264 लोग स्वस्थ हुए हैं, यह एक दिन में दर्ज किए गए ठीक हुए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इस प्रकार, अब तक देश में कुल 82,369 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
बता दें कि शनिवार को सुबह तक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया। 8 हजार के करीब पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं शानिवार को स्वस्थ्य होने वाले मरीजों के आंकड़े राहत भरे रहे। इसके कारण अब कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर पिछले दिन की तुलना में 4.51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 47.40 फीसदी हो गई है। स्वस्थ्य होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी 89,987 से घटकर 86,422 हो गई है। इनमें सभी सक्रिय मामलों की जांच विभिन्न अस्पतालों में चल रही है।
