नई दिल्ली(एजेंसी)। कोरोना संकट देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज बदलते आंकड़ों ने केन्द्र सहित सभी राज्य सरकारों को परेशान कर रखा है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक का रिकार्ड टूट गया है। ताजा आकंड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 65 हजार के पार चला गया है। राहत की बात यह है कि अब देश भर में रिकवरी रेट काफी सुधर गया है।
कोरोना संक्रमितों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,65,799 हो गई है, जिनमें से 89,987 सक्रिय मामले हैं, 71,106 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 116 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
देशभर में कोरोना के आंकडें एक तरफ हैं तो महाराष्ट्र में एक तरफ हैं। यहां पुलिसकर्मी तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 116 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन कर्मियों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,211 हो गई है जिसमें से अब तक 25 की मौत हो चुकी है। वहीं पूर राज्य में अब पीडि़तों की संख्या 59 हजार के पार है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी दो हजार के करीब आ गया है। राज्य में पिछले 14 दिनों से लगातार हर दिन दो हजार नए केस सामने आ रहे हैं।




