रायपुर। कांग्रेस सेवादल के संस्थापक ,प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के 132 वी जन्मदिवस पर कोरोना महामारी के इस विकट परिस्थितियों में अपना योगदान करने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल छत्तीसगढ़ द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ,प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव प्रताप नारायण मिश्र के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार ने सभी जिलों के जिलाध्यक्ष को निर्देशित कर सेवादल के कार्यकर्ताओं को रक्त दान करने का आव्हान किया है ।
जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना के इस संकट की घड़ी में अपना योगदान करते हुए पूरे प्रदेश 200 यूनिट रक्त दान कर अपना कर्तव्य का पालन किया ।
रक्तदान शिविर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार विशेष रूप से बलौदाबाजार जिला के जिला अस्पताल पर उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब पूरी दुनिया मे मानवता पर कोरोना रूपी प्रहार हुआ है इस संकट की घड़ी में हमारे सेवादल के सिपाही अपना बहुमूल्य योगदान देने में आगे आते हुए अपना 200 यूनिट रक्तदान किया जो अविस्मरणीय है । हमेशा से जब भी इस देश मे कोई भी आपदा आई है हमेशा से कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया है इस बार भी लॉक डाउन का पालन कर,चेहरे पर मास्क लगाकर ,सोशल डिस्टेंस बनाते हुए इस पुनीत कार्य मे भाग लेकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है ।




