रायपुर । सोशल मीडिया फेसबुक में साम्प्रदायिक मुद्दों पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले एक युवक को कबीर नगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है।
युवक के बारे में शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने इसे गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर थाना कबीर नगर व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी को चिन्हित किया गया । कबीर नगर थाना प्रभारी एल पी जयसवाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ़ शेख के नेतृत्व में टीम ने काम किया। उसके बाद कबीर नगर निवासी आरोपी रवि पुजार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया – फेसबुक में साम्प्रदायिक मुद्दों पर भड़काऊ टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
