चेहरे से गंदगी साफ करनी हो या मेकअप, ज्यादातर लोग फेशवॉश का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि नियमित रूप से फेशवॉश का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. इससे स्किन ड्राई हो जाती है और त्वचा पर रैशेज आ जाते हैं. आइए आपको बताते हैं चेहरे को धोने के नैचुरल तरीकों के बारे में जिससे आपकी स्किन को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचेगा.
शहद एक नैचुरल क्लींजर की तरह काम करता है. यह स्किन को हाइड्रेट और मॉश्चराइज रखता है. इससे चेहरे के पोर्स साफ होते हैं जिससे चेहरा क्लीन नजर आता है. चेहरे को साफ करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपना चेहरा गीला करें और फिर शहद की कुछ बूंदे अपने चेहरे पर लगा लें और पांच मिनट के लिए छोड़ दें. फिर चेहरे को पांच मिनट के लिए छोड़ दें.
दही एक नैचुरल मॉश्चराइजर है जो स्किन को नमी प्रदान करता है और साथ ही गंदगी भी साफ करता है. यह टैनिंग की समस्या को भी दूर करता है. फेसवॉश की जगह आप चेहरे को दही से धो सकते हैं.
एलोवेरा स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. एंटी एजिंग गुण से भरपूर एलोवेरा में एंटी ऑक्सिडेंट की मात्रा भी मौजूद होती है. इससे किसी भी प्रकार के स्किन इंफेक्शन से छुटकारा मिलता है. साथ ही यह त्वचा को पोषण भी देता है. आप चेहरा साफ करने के लिए एलोवेरा जेल को इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपको अपने चेहरे से मेकअप रिमूव करना है तो आप फेसवॉश की जगह नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल का तेल स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. इसे कुछ देर के लिए अपने चेहरे पर मलें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
दूध न सिर्फ हेल्थ के लिए अच्छा होता है बल्कि यह स्किन को भी ग्लोइंग बनाता है. आप कच्चे दूध की मदद से स्किन की गंदगी को साफ कर सकते हैं. यह त्वचा की खूबसूरती को भी बढ़ाता है. चेहरे पर कॉटन की मदद से कच्चा दूध लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें.