भिलाई। दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार देर रात लगभग 10:30 से 11 बजे की यह घटना बताई जा रही है। मृतक का नाम योगेश विश्वकर्मा है जिसे तीन युवकों ने चाकू से गोद दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर गली नं. 03 में रहने वाले योगेश विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई। रविवार रात को योगेश अपने घर ही था इस दौरान तुषार नेताम उर्फ चटनी , चंदन साहू , तिलक नाम के युवक पहुंचे और दरवाजे पर पत्थर मारकर योगेश को बाहर बुलाया। बाहर निकलने के बाद योगेश ने तीनों से विवाद न करने कहा लेकिन वे माने नहीं और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। तीनों ने चाकू से योगेश विश्वकर्मा पर वार कर दिया।
योगेश विश्वकर्मा की पत्नी पार्वती सोनकर बीच बचाव करती रही लेकिन इस बीच चाकू मारकर वे फरार हो गए। इसके बाद गंभीर हालत में योगेश विश्वकर्मा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना के बाद मोहन नगर पुलिस घटना स्थल पहुंची। मृतक योगेश की पत्नी पार्वती की शिकायत पर तुषार नेताम उर्फ चटनी , चंदन साहू , तिलक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, 3(5) के तहत कार्रवाई की गई। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।





