पटना ए.। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के लिए प्रथम चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस बार बिहार में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साव देखने को मिला। पहले चरण के मतदान में रिकार्ड 64.46 प्रतिशत वोटिंग हुई। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 में राज्य का औसत मतदान प्रतिशत 57. 29 तथा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में यह 56.28 था। बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को लेकर राजनीतिक दलों का अलग अलग दावा है। इस बीच बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने मतदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा 3 फीसदी मतदान बढ़ गया है। निर्वाचन लड़ने के लिए कुल उम्मीदवारों की संख्या-1314 रही जिसमें 1192 पुरुष तथा 122 महिला उम्मीदवार रहे। जिसमें मतदान केन्द्रों की कुल संख्या-45341 तथा मतदान केन्द्र स्थलों की कुल संख्या 23554 है। प्रथम चरण में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल मतदाताओं की संख्या-37513302 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या-19835325 तथा महिला मतदाताओं की कुल संख्या-17677219 है। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या-209177 है।
प्रथम चरण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-45341 थी, जिसमें 8608 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा-36733 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में थे। निर्वाचन लड़ने के लिए कुल उम्मीदवारों की संख्या-1314 रही जिसमें 1192 पुरुष तथा 122 महिला उम्मीदवार रहे। पिछले आंकड़ों में 1951-52 के लोक सभा चुनाव में 40.35 मतदान हुआ था, जबकि बिहार विधान सभा चुनाव में 42.6 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 1998 में 64.6 फीसदी मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2000 में 62.57 फीसदी मतदान हुआ था।





