बिलासपुर। हावड़ा रूट पर बिलासपुर में मंगलवार को पैसेंजर मेमू ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन यात्रियों के मारे जाने की सूचना है और वहीं कई घायल हो गए हैं। घटना बिलासपुर के लालखदान के पास की बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के लालखदान के पास सामने से जा रही मालगाड़ी को पैसेंजर मेमू ट्रेन ने पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेमू पैसेंजर का इंजन वाला कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और पीछे के कोच पटरी से उतर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में अब तक 6 यात्रियों के मारे जाने की सूचना है। वहीं इस हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी आरपीएफ व जीआरपी के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे की रेस्क्यू टीम यात्रियों की सुरक्षा में लग गई है। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हादसे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक ही ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से कैसे ठोकर मारी यह बड़ा विषय है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी हादसे के कारण की जांच कर रहे हैं।





