धमतरी। कांकेर स्थित केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा धमतरी जिले के अछोटा ग्राम में पोषण माह के अवसर पर विशेष लोकसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संतुलित आहार के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति श्रीमती मोनिका देवांगन थीं। मंच पर जनपद सदस्य श्री कैलाश देवांगन, ग्राम पंचायत अछोटा की सरपंच श्रीमती सावित्रीबाई ढीमर, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती टिंकी साहू, स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्री द्वारिका प्रसाद साहू तथा आर.एम.ए. डॉक्टर श्रीमती डिम्पी साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता से हुई, जिसे दो वर्गों में आयोजित किया गया। तत्पश्चात पोषण आहार विषय पर प्रश्न मंच का आयोजन हुआ, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अन्नप्राशन संस्कार एवं गर्भवती माताओं का गोद भराई समारोह भी संपन्न हुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में हीमोग्लोबिन (एच.बी.) जांच सहित विभिन्न रोगों का उपचार किया गया, जिसमें लगभग 75 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं पोषण स्टॉल के माध्यम से संतुलित आहार, आयरन, फोलिक एसिड एवं एनीमिया निवारण संबंधी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, जनपद सदस्य श्री कैलाश देवांगन एवं सरपंच श्रीमती सावित्रीबाई ढीमर ने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव पोषित माताओं और बच्चों पर आधारित होती है। उन्होंने पोषण आहार को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। सुपरवाइजर श्रीमती टिंकी साहू ने पोषण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी, जबकि डॉक्टर डिम्पी साहू ने कुपोषण से होने वाले रोगों और उनके निदान पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों से पोषण पर प्रश्न पूछे गए, जिनके सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। लगभग 30 आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कला ध्रुव ने किया।