भिलाई। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के अतर्गत गुरुवार की सुबह इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में युवक की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह स्थानीय दुकानदारों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान छोटू के रूप में हुई है। मृतक का पूरा नाम अभी सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि युवक बाजार की ही दुकानों में घूमकर काम किया करता था। बुधवार को भी रोज की तरह बाजार की तमाम दुकानों में काम करने के बाद सब्जी बाजार में फर्श पर सो गया था। इसके बाद आधी रात उसकी हत्या कर दी गई। बाजार खुलने के बाद पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा करने के बाद मरच्यूरी में रखवा दिया गया। इधर पुलिस ने बाजार में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस की विवेचना जारी है।