तिलक और कुलदीप के नाम रहा फाइनल, रिंकू सिंह ने जड़ा जीत का चौका, पाकिस्तान को टूर्नामेंट में तीसरी बार चटाई धूल
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 2023 में वनडे प्रारूप के बाद 2025 में टी20 प्रारूप का एशिया कप जीत लिया है। भारत के लिए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक टिके रहकर टीम को अभूतपूर्व जीत दिलाई। जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष व एसीसी के चेयशरमेन मोहसीन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद 50 मिनट तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। अंत में मोहसीन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए और भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही सेलीब्रेशन किया।
इससे पहले भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया। रिंकू के चौका लगाते ही ड्रेसिंग रूम में भारतीय सदस्य और मैदान पर दर्शक खुशी से झूम उठे। मुख्य कोच गौतम गंभीर भी अपना जोश नियंत्रण में नहीं रख सके। जूझारू पारी खेलने वाले तिलक ने खुशी में बल्ला लहराया और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बार फिर मुंह लटका कर खड़े रहे। भारत की पाकिस्तान पर इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है और सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा दी है।

बिना ट्रॉफी के भारतीय टीम ने मनाया शानदार जश्न
चैंपियन बनने के बाद पाक बोर्ड के अध्यक्ष मोहसीन नकवी ने बेशर्मी दिखाई और ट्राफी अपने साथ होटल ले गए। भारतीय टीम ट्रॉफी का इंतजार करती रही लेकिन जब ट्राफी नहीं मिली तो भारतीय टीम ने स्टेज पर बिना ट्रॉफी के साथ जोरदार जश्न मनाया। सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा जैसे काल्पनिक ट्रॉफी लेते हुए स्लो स्टाइल में चलते हुए टीम के साथ पहुंचे और हाथ उठाकर जश्न मनाया। इसके बाद टीम ने फोटो सेशन भी करवाया। पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी हुई कि उनसे टीम इंडिया की जीत नहीं देखी जा रही थी और उनके बोर्ड के अध्यक्ष ने बेशर्मी की हदें पार कर दीं।

बीसीसीआई ने कहा- आईसीसी में होगी शिकायत
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने ट्रॉफी नहीं लेने के टीम के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि यह देश के सम्मान का मामला है। उन्होंने कहा, ‘भारत ट्रॉफी उस व्यक्ति से नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ जंग छेड़े बैठा है। हमने फैसला लिया कि ट्रॉफी नहीं लेंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई इसे अपने होटल ले जाए। यह बचकाना हरकत है और हम ICC की नवंबर वाली बैठक में कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।’
सूर्यकुमार यादव ने कहा आसली ट्राफी मेरी टीम
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम के लिए असली ट्रॉफी उनके साथी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए ट्रॉफी नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में बैठे 14 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ असली ट्रॉफी हैं। ये पल हमेशा याद रहेंगे।’ सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर भी लिखा कि जब टूर्नामेंट खत्म होता है तो सिर्फ चैंपियंस याद रहते हैं, ट्रॉफी की तस्वीर नहीं।
खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर : पीएम मोदी
भारत ने रणभूमि के बाद क्रिकेट के मैदान पर भी अपना दम दिखाया और पाकिस्तान टीम को तीन बार टूर्नामेंट में पटखनी दी जिसमें खिताबी मुकाबला भी शामिल है। एशिया कप में भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। भारत की खिताबी जीत के बाद पीएम मोदी ने लिखा, ‘खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। यहां भी नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई।’ मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य अभियान चलाया था और सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बढ़ गया था।
एशिया कप-2025 में भारत की शौर्यपूर्ण विजय : सीएम साय
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित कर हमारी टीम ने न केवल क्रिकेट के मैदान में इतिहास रचा है, बल्कि हर भारतीय हृदय में राष्ट्रगौरव की ज्वाला प्रज्वलित की है। यह जीत हमारे खिलाड़ियों की मेहनत, जज्बे और संकल्प का प्रतीक है। यह संदेश भी है कि जब भारत मैदान में उतरता है, तो केवल खेल ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का आत्मविश्वास भी साथ खड़ा होता है। टीम इंडिया के वीरों को हार्दिक बधाई और पूरे देशवासियों को गर्व के इस क्षण पर शुभकामनाएँ। भारत की विजय ही हमारी पहचान है। जय हिंद, जय भारत।