भिलाई। भिलाई चेम्बर द्वारा आयोजित “जिंदगी न मिलेगी दोबारा” कार्यक्रम युवाओं को नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। स्कूल और कॉलेजों में इस कार्यक्रम की लगातार मांग बढ़ रही है। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने युवाओ को देश का भविष्य बताते हुए आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबन पर कहा कि आप नोकरी देने वाले बने। अपना व्यवसाय अपना उद्योग लगाए चेम्बर ऑफ कामर्स आपके लिए तटपर है।
उन्होंने कहा कि मिशन 2047 विकसित भारत निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है उसके लिए आप सभी को सकारात्मक सोच के साथ देश निर्माण के लिए आप तैयार रहे। आज की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी साइबर ठगी से बचाव पर भी युवा छात्रों को जागरूक किया गया। प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने बताया कि “मिशन 2047 भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना है और इस सपने को साकार करने में युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका है। यह कार्यक्रम उन्हें सही दिशा देने का प्रयास है।”
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने स्वदेशी अपनाने पर जोर देते हुए स्वदेशी अपनाओ – भारत को मजबूत बनाओ का संदेश दिया। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने कहा कि “युवाओं की सोच बदलेगी, तभी देश का भविष्य बदलेगा। आत्मनिर्भर बनकर ही हम भारत को विश्व में अग्रणी बना सकते हैं। दिनकर बसोतिया ने बताया कि भिलाई चेम्बर का मानना है कि छात्रों को न सिर्फ अकादमिक ज्ञान, बल्कि जीवन में सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनने की सीख देना भी उतना ही आवश्यक है। यही उद्देश्य “जिंदगी न मिलेगी दोबारा” कार्यक्रम का है।

ज्ञान के साथ मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम में छात्रों से प्रश्न उत्तर भी किये गए ।शंकर सचदेव ने चटपटे प्रश्न पूछकर विनर को पुरस्कृत भी किया। सुनील मिश्रा ने मंच संचालन किया । कार्यक्रम संयोजक शंकर सचदेव ने बताया कि अब तक भिलाई के इंदु आई टी,ऐम जी एम स्कूल,नालंदा विद्यालय, शंकरा विद्यालय, सरस्वती विहार इंग्लिश मीडियम,शकुंतला विद्यालय, कन्या विद्यालय ,सेंट थॉमस कालेज,कल्याण कालेज,इंदिरा गांधी कालेज आदि में कार्यक्रम सम्पन्न किया जा चुका है। कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्रों को शपथ दिलाई जाती है। कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल,मनोहर कृष्णानी,सुमन कनोजे,सरोजनी पाणिग्रही, जेपी गुप्ता,महेश बंसल,पवन जिंदल,अखराज ओस्तवाल,चिन्ना राव व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।