रायपुर। श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना में रायपुर संभाग से 850 तीर्थयात्रियों का जत्था बुधवार को राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। इस विशेष ट्रेन को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई। उन्होंने इस मौके पर तीर्थ यात्रियों के जत्थे से मुलाकात कर उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य के श्रद्धालुओं को अयोध्या में विराजमान श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना शुरू की गई है। पिछले वर्ष 26 ट्रेनों के माध्यम से 22 हजार 100 से अधिक दर्शनार्थियों को दर्शन कराया गया। अब तक 28 हजार से अधिक दर्शनार्थियों ने दर्शन का लाभ लिया है, और आगे लगातार दर्शन जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत प्रदेश के नागरिकों को प्रभु श्रीराम के दर्शन के साथ ही अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ की निःशुल्क यात्रा का प्रबंध होता है। यह योजना 5 मार्च 2024 से प्रारंभ हुई है। श्रीराम लला अयोध्या धाम दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों के जाने-आने एवं यात्रा के दौरान ठहरने और भोजन इत्यादि का प्रबंध छत्तीसगढ़ सरकार की ओर होता है। रेलवे स्टेशन पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के परिजन और श्रद्धालु उपस्थित थे।
रामलला के दर्शन के लिए गरियाबंद से 94 श्रद्धालुओं का दल रवाना
राज्य शासन द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में श्री रामलला तथा काशी विश्वनाथ के दर्शन कराने हेतु संचालित श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के अंतर्गत बुधवार को गरियाबंद जिले से श्रद्धालुओं का दल रवाना हुआ। इस योजना के माध्यम से श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा, दर्शन, आवास, भोजन और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, पूर्व विधायक श्री गोवर्धन मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्षआसिफ मेमन एवं जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा दल में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं देखभाल हेतु 4 अनुरक्षक भी शामिल किए गए हैं। चयनित श्रद्धालुओं को बस से रायपुर तक पहुँचाया जाएगा, जहाँ से स्पेशल ट्रेन द्वारा उन्हें अयोध्या धाम दर्शन यात्रा पर ले जाया जाएगा।


यात्रा पर रवाना होने वाले श्रद्धालुओं ने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें श्री रामलला एवं काशी विश्वनाथ के दर्शन का अवसर मिल रहा है, जो उनके लिए अत्यंत आनंद और सौभाग्य की बात है। एक श्रद्धालु ने भावुक होकर कहा कि हमने केवल सपनों में सोचा था कि प्रभु श्रीरामलला के दर्शन होंगे, आज यह अवसर सरकार ने हमें दिया है। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति विशेष आभार जताते हुए कहा कि यह योजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यात्रा पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें खाने, पीने एवं रहने की भी समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे उन पर कोई आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा।