भिलाई। दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवक की हत्या हो गई। दरअसल पार्टी के दौरान किक मारने परंपरा शुरू हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि पांच दोस्तों ने एक अन्य दोस्त को जमीन पर पटका और ईंट और पत्थर से कुचलकर मार डाला। घटना के बाद सभी फरार हो गए। सूचना मिलने पर देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शिव मंदिर मरोदा निवासी रोशन कुमार उर्फ बेंद्रा (20) की अपने ही एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में हत्या हो गई। पुलिस ने बताया कि रोशन के परिचित नकुल जायसवाल का जन्मदिन था और सरकारी स्कूल परिसर में इसका सेलिब्रेशन हो रहा था। सेलीब्रेशन में करीब 12 दोस्त शामिल थे। बताया जा रहा है कि सेलीब्रेशन के दौरान किक मारने का दौर शुरू हुआ। इस दौरान अचानक दोस्तों के बीच विवाद शुरू हो गया।
रोशन और उसके साथी पार्टी में बर्थडे ब्वाय के साथ मस्ती कर रहे थे और इस बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हाथापाई होने लगी। देररात इतना विवाद बढ़ा कि रोशन को जमीन पर पटककर उसे पत्थर व ईंट से कुचल दिया गया। इससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वारदात की सूचना मिलते ही नेवई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिगों सहित कुल चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पांचवे आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
