भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग की वेबसाइट एक बार फिर हैक कर ली गई है। सोमवार को वेबसाइट हैक हुई जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तानी हैकर्स ने ली। वेबसाइट हैक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर आपत्ति जनक पोस्ट किया गया। खास बात यह है कि वेब साइट हैक होने की भनक न तो विश्वविद्यालय प्रबंधन को लगी और न ही वेबसाइट मेंटेन करने वाली एजेंसी को। जब छात्रों ने वेबसाइट ओपन की तो सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे चिपके नजर आए।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों द्वारा हैक किया गया है। यह तीन महीने में तीसरी घटना है, जब वेबसाइट को हैक किया गया है। सोमवार को जब छात्रों ने वेबसाइट खोली, तो उन्हें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक संदेशों वाले पोस्टर मिले। इस हैकिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तानी हैकर्स ने ली है।
वेबसाइट पर भारत का मजाक उड़ाते हुए पोस्ट भी डाले गए थे। इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन और वेबसाइट का रखरखाव करने वाली निजी एजेंसी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैकिंग की जानकारी छात्रों द्वारा स्क्रीनशॉट वायरल करने के बाद सामने आई, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रबंधन और एजेंसी दोनों को इसकी कोई खबर नहीं थी। बहरहाल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
