कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा की विधायम भावना बोहरा ने अमरंकटक से भोरमदेव तक की कांवड़यात्रा शुरू की है। विधायक भावना बोहरा बीते 21 जुलाई को अमरकंटक में विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर रवाना हुई थी। उनका काफिला शनिवार को कबीरधाम जिले के पांडातराई पहुंचा। इस खास मौके पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा स्वयं पंडातराई पहुंचे व विधायक भावना बोहरा सहित सभी शिवभक्तों का पारंपरिक रीति रिवाज और पुष्पवर्षा कर अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर उन्होंने विधायक भावना बोहरा को शॉल और मिठाई भेंट कर कहा कि यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि सनातन धर्म की हजारों वर्षों पुरानी परंपरा का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा के पावन जल से बाबा भोरमदेव का जलाभिषेक करने के इस संकल्प के पीछे छत्तीसगढ़ की सुख, शांति और समृद्धि की कामना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पावन यात्रा भगवान भोलेनाथ की कृपा से संकल्प से सिद्धि तक की राह प्रशस्त करेगी।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने विधायक भावना बोहरा की इस प्रेरणादायी पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह संकल्प केवल व्यक्तिगत आस्था नहीं, बल्कि जन-जन के कल्याण की भावना से ओतप्रोत है। सनातन धर्म की भावना ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की है, जहां व्यक्ति स्वयं के लिए नहीं, समाज के लिए साधना करता है। अमरकंटक से भोरमदेव की यह यात्रा उसी भावना को दर्शाती है।
