रायपुर। एक दिन पहले रायपुर में बंद बोरे में तैरती मिली लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक इनका दोस्त था और गर्लफ्रेंड की बात को लेकर विवाद होने के बाद दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे की हत्या की और शव को बोरे में बंदकर खदान में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई की शाम बेंद्री गांव के पत्थर खदान में पानी के ऊपर एक बोरी तैरती देखी गई। बोरी के बाहर पैर निकला हुआ था जिससे अंदाजा लगाया गया कि इसमें किसी का शव है। मौके से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे को बाहर निकलवाया गया। घटना स्थल पर एफएसएल और क्राइम की टीम ने जब जांच शुरू की। पता चला कि बॉडी तीन से चार दिन पुरानी है। लाश के सिर और गले पर गंभीर चोटें थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान मृतक की पहचान कायाबांधा निवासी दिनेश मानिकपुरी(20) के रूप में हुई। मृतक की शिनाख्ती के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आखिरी बार दिनेश को उसके 2 दोस्तों साहेब दास मानिकपुरी (19) और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा (25) के साथ देखा गया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर सारी सच्चाई उगल दी।

शराब पार्टी के बाद विवाद और हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे और मृतक तीनों दोस्त हैं। 24 जुलाई को तीनों पार्टी करने के लिए गिट्टी खदान के पास गए। यहां तीनों ने बैठकर शराब पी। इस गांव की एक लड़की को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद साहेब और सोहन ने दिनेश पर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए पत्थर से कुचल दिया और बोरे में पत्थर से भरकर खदान में फेंक दिया। पुलिस ने साहेब दास मानिकपुरी और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा को गिरफ्तार जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक्टिवा और मोबाइल भी जब्त कर लिया है।