रायपुर। राजधानी रायपुर के मेरठ जैसे हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी जल्दी सफलता मिल गई है। सोमवार को सूटकेस में भरी लाश मिली और मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से दबोच लिया। आरोपी रिटायर्ड एएसआई के बेटे व बहू ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। दोनों ने धारदार हथियार से एक युवक का गला काटा, फिर शव को सूटकेस के अंदर डालकर सीमेंट का मोटा प्लास्टर चढ़ा दिया। इस पूरे मामले का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
बता दें सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को इंद्रप्रस्थ फेज 2 के झाडियो में एक ट्रंक संदिग्ध अवस्था में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रंक खुलवाया तो लाश सूटकेस में ठूंसी हुई मिली। सूटकेस में सीमेंट का प्लास्टर था। फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार सीमेंट का मोटा प्लास्टर करने से लाश सडऩे पर दुर्गंध नहीं उठती। हत्यारों ने इसी वजह से कत्ल के बाद युवक की लाश को ट्रंक में ठूंसा, फिर उसमें सीमेंट का प्लास्टर किया। इसके बाद चेन लगाकर सूटकेस बंद किया, फिर भी जब दुर्गंध उठने लगी तो पकड़े जाने के डर से सूटकेस को पेटी में रखकर इंद्रप्रस्थ के सुनसान इलाके में फेंक दिया।
सीसी टीवी फुटेज व दुकानदार का बयान
जांच के दौरान जो फुटेज दिखा उसमें आरोपी कार से टीन की बड़ी पेटी ले जा रहे हैं। कार में 2 लोग सवार दिखे। वहीं कार के आगे-पीछे स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवती भी मंडरा रही थी। कार सोमवार सुबह 9:30 बजे कॉलोनी में प्रवेश किया और 6:50 को बाहर निकली। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि ट्रंक को गोल बाजार के पेटी लाइन से खरीदा गया। पेटी लाइन के दुकानदार शब्बीर ने बताया कि सुबह युवक युवती पहुंचे और ट्रंक लेकर गए। इसके बाद पुलिस को ज्यादा समय नहीं लगा। सीसी टीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।

पेशे से वकील है आरोपी
पुलिस ने इस मामले में रिटायर्ड एएसआई के बेटे अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं मृतक की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई है। अंकित उपाध्याय इस पूरे मामले का मास्टर माइंड है और वह पेशे से वकील भी है। लाश ठिकाने लगाते समय दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जिससे की पुलिस को पहचान करने में दिक्कत नहीं हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली से पति पत्नी को गिरफ्तार किया।