रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेरठ जैसा एक हत्याकांड सामने आया है। रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सोमवार को एक युवक की लाश सूटकेस में मिली। युवक की हत्या के बाद उसे बांधकर सूटकेस में पैक किया और ऊपर से सीमेंट भर दिया गया। यही नहीं सूटकेस को एक एल्यूमिनियम की बड़ी पेटी में डाल दिया गया। राजधानी में इस तरह से किसी की लाश मिलने की यह पहली घटना है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। सोमवार को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के वंडरलैंड वाटर पार्क के पास वहां से गुजर रहे लोगों ने एक बड़ी एल्यूमिनियम की पेटी संदिग्ध हालात में देखी। उत्सुकता वश लोगों ने पेटी देखी तो उसमें एक सूटकेस पड़ा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस बाहर निकाला। सूटकेस काफी भारी था। जैसे ही सूटकेस खोला गया पुलिस के साथ ही वहां आसपास मौजूद लोगों होश उड़ गए। सूटकेस के अंदर का एक युवक का शव मिला। जिसे बुरी तरह मोड़कर रखा गया था। उसके पैर बंधे हुए थे और उसमें सीमेंट भरा गया। घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची औ जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बाहर से लाई गई लाश, सीसी टीवी फुटेज में दिखी कार
शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि युवक इंद्रप्रस्थ क्षेत्र का न होकर कहीं और का है। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के इरादे से यहां ठिकाने लगाया गया हो। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है। मर्डर कर शव को छिपाने के लिये यह तरीका अपनाया गया है। जांच के दौरान पुलिस को सीसी टीवी फुटेज मिला है जिसमें एक कार डिक्की ओर पेटी को रखकर लाया जा रहा है। यह एक पुरानी कार है जिसके पीछे का नंबर प्लेट टूटा हुआ है। सामने नंबर प्लेट पर सीजी 04 बी- 7700 लिखा है। जांच के दौरान यह नंबर 2005 में विजय भूषण के नाम पर रजिस्टर्ड है। यानी आरोपियों ने कार का नंबर प्लेट बदल दिया। फुटेज के अनुसार हत्यारे सुबह करीब 9.30 बजे ट्रंक फेंकने आए थे। इसके बाद कार इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से सुबह 9.50 बजे निकली। इस बीच झाडियो में लाश को फेंक कर चले गए। फुटेज में कार के अंदर दो सवार दिखे जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस लापता लोगों की लिस्ट से शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके।
