भिलाई। एनसीसी एटीसी 135 का वार्षिक प्रशिक्षण 10 दिवसीय शिविर के चौथे दिवस में सर्वप्रथम कैडेट्स को इस शिविर के क्लास में सोमवार को वेपन ट्रेनिंग एवं मैप रीडिंग के बारे में बताया गया। इसके पश्चात शिविर में भोपाल के एडीजी एनसीसी मेजर जनरल विक्रांत एम धूमने का आगमन हुआ। कैडेटो द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके पश्चात शिविर का निरीक्षण किया गया।
इस शिविर में शिविर की गतिविधियों का कैंप कमांडेंट कर्नल प्रेमजीत ग्रुप कमांडर डीके पॎत्रॎ व डिप्टी कैंप कमांडेंट पी अनिरुद्ध फर्स्ट छत्तीसगढ़ नेवल रायपुर के निर्देश में वह सूबेदार मेजर थानेश्वर गुरुंग के दिशा निर्देश में कुशलता पूर्वक संचालन किया गया। भोपाल के एडीजी एनसीसी मेजर जनरल विक्रांत एम धूमने, रायपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर डीके पात्रा के कैम्प विजिट के दौरान उन्होंने कैंप एरिया का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।

एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है जैसे कि सैन्य प्रशिक्षण सामाजिक सेवा और खेल। कैडेट्स को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी की भावना विकसित करने और समाज के लिए योगदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है। वे अपने प्रशिक्षण और अनुभव का उपयोग देश के लिए एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए करें। कैडेट्स को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता है। एडीजी एवं ग्रुप कमांडर सभी एनसीसी अधिकारी से मिलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपने-अपने संस्था में बच्चों को विशेष रूप से एनसीसी की बारीकियां को सिखाया जाए और एनसीसी के लिए प्रमोट किया जाए।

उक्त कार्यक्रम में कैंप कमांडेंट कर्नल प्रेमजीत, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर पी.अनिरुद्ध फर्स्ट छ.ग. नेवल रायपुर, सूबेदार मेजर थानेश्वर गुरुंग , कैंप एडजुटेंट कैप्टन सुरेखा जवादे, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले, सेकंड ऑफिसर संतोष कुमार लहरे, थर्ड ऑफिसर उमेश बघेल, धरमपाल वर्मा, गोवर्धन साहू, तोप सिंह सोनवानी, रामचंद्र ढीमर, गंगेश्वर साहू, अलका मेढे, पूनम बघेल, केयरटेकर नंदिता प्रकाश, संदीप कुमार साहू, सूबेदार अमरिक सिंह, विकास खत्री, एस आर कुजुर, के.सी.बेहरा 12 पीआई एवं समस्त ऑफिस स्टाफ उपस्थित है ।एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का संपूर्ण प्रशिक्षण, जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई जिला दुर्ग में विशेष योगदान प्रभारी प्राचार्य शंकर प्रसाद के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।