रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से हो रही है। इस दौरान जिलों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं फीडबैक लेने पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना रवाना हो गए हैं। सीएम साय का हेलीकाप्टर इस दौरान किसी भी जिले में उतर सकता है। मुख्यमंत्री आमजन से मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं का फीडबैक लेंगे। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आमजन से सीधे संवाद करेंगे। 31 मई तक समाधान शिविरों में समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
सीएम साय ने सोमवार को रवाना होने से पहले एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य है, शासन को जनता के द्वार तक लाना। हमारा संकल्प है कि राज्य का कोई भी पात्र नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। यह केवल आवेदन लेने या समस्याएं सुनने का अभियान नहीं, बल्कि यह जनता और शासन के बीच विश्वास का सेतु बन चुका है। अब सुशासन तिहार अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है, तो मुझे आपके बीच आने, आपसे सीधे संवाद करने और आपके सुझाव व समस्याएं जानने का अवसर मिलेगा।
