जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में लगभग दो साल पहले हुए एक हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी को चार बार उम्रकैद की सजा सुनाई है। घटना जांजगीर-चांपा जिले की है जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ तीन बेटियों को बेरहमी से मार दिया। शख्स को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है। इस खौफनाक हत्याकांड में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने आरोपी को चार बार उम्रकैद की सजा सुनाई।

दरअसल यह पूरी घटना जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी गांव की है। यहां रहने वाले देशराज कश्यप (49) ने अपनी पत्नी मोंगरा बाई (40) और 3 बेटियां पूजा (16), भाग्य लक्ष्मी (10) और याचना (6) की फावड़े से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। 31 जुलाई 2023 की रात खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां कमरे में सो रही थी। आधीरात में हत्यारा देशराज उठा और घर में रखे फावड़े से पत्नी और तीनों बेटियों पर वार कर दिया, जिससे चारों ने मौके पर दम तोड़ दिया। दो दिन तक घर से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने घर जाकर यह खौफनाक मंजर देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी देशराज को गिरफ्तार कर लिया। देशराज के बारे में यह भी पता चला कि वह पिछले 10 साल से मानसिक बीमारी का इलाज करवा रहा था। घटना वाले दिन यानी 31 जुलाई 2023 को वह घर लौटा था।
अब इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस जघन्य हत्याकांड के लिए ओरापी को चार बार उम्रकैद की सजा सुनाई है। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। लगभग 20 माह से इस मामले में सुनवाई चल रही थी। मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने चारों हत्याओं के लिए अलग-अलग सजा सुनाई। चारों हत्याओं के लिए आरोपी को अलग अलग 4 बार आजीवन कारावास और 1-1 हजार जुर्माना लगाया है।