जगदलपुर। नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में बुधवार को ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर पीडीएस का चावल लेकर गांव जा रहा थी कि अचानक से ट्रैक्टर पलट जाने से उसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मामले की जानकारी देते हुए छोटे डोंगर थाना प्रभारी ने बताया कि 5 मार्च के करीब 8 से 10 बजे रात्रि में ग्राम मडोनार के आगे नाला के पास एक ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें 16 ग्रामीण बैठे हुए थे, इनमे बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ग्राम ओरछा से पीडीएस का चावल ( राशन) लेकर ग्राम तोयामेटा, कावानार, मुसनार के ग्रामीण बैठे कर घर जा रहे थे कि अचानक से नाला के पास ट्रैक्टर पलट गया।
हादसे में 2 पुरुष और 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 5 महिला, 6 पुरुष और एक बच्ची घायल हो गई। 12 घायलों को छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया, घायलों का इलाज जारी है। 2 गंभीर रूप से घायलों को छोटेडोंगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर नारायणपुर भेजा गया है। बाकी सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। वहीं, मृतकों में घसिया 40 वर्ष, फूलमती 35 वर्ष, लच्छनदई की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि घायल मंगरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।