भिलाई। आईआईटी भिलाई में पीएचडी कर रही एक छात्रा से डेढ़ लाख की ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात कॉलर ने छात्रा को कॉल कर उनके क्रेडिट कार्ड को अपड़ेट करने व इंश्योरेंस सर्विस को डिएक्टिवेट करने की बात कही। कॉलर के साथ छात्रा ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा की और सामने वाले ने डेढ़ लाख से ज्यादा की रकम ट्रांजेक्शन के माध्यम से पार कर दिया। इस मामले में छात्रा की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में शिवानी ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई है। शिवानी ठाकुर आईआईटी भिलाई में पीएचडी कर रही है। उसने बताया कि 7 फरवरी को एक फोन आया और सामने वाले ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड को अपड़ेट करना है और इसमें इंश्योरेंस सर्विस एक्टिव है उसे भी हटाना है। छात्रा कॉलर के झांसे में आ गई और उसे क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारियां दे दी।

इसके बाद रात 8 बजे व 8.06 बजे दो बार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन के जरिए 51,268.50 रुपए तथा 1,02,347.19 रुपए कुल 1 लाख 53 हजार 615.69 रुपए निकाल लिए गए। जैसे ही यह ट्रांजेक्शन हुआ समझते देर नहीं लगी कि अज्ञात कॉलर ने उससे ठगी की है। इसके बाद छात्रा शिवानी ठाकुर ने इसकी जानकारी बैंक को देकर कार्ड ब्लाक कराया। इसके बाद साइबर सेल भी ऑनलाइन कंपलेन दर्ज कराई है। अब इस मामले में जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
