धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ट्रैक्टर पलटने से 3 नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई। वहीं चौथा नाबालिग दोस्त घायल है। बताया जा रहा है कि बैलेंस बिगड़ने से ट्रैक्टर का टायर पेड़ से टकराया और पलट गया। ट्रेक्टर को अर्जुन यादव नाम का छात्र चला रहा था और इसमें मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और प्रीतम चंद्राकर बैठे थे। ट्रैक्टर पलटने से मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और प्रीतम चंद्राकर दब गए और उनकी मौत हो गई। वहीं चालक अर्जुन यादव घायल है। सभी छात्रों की उम्र 14-15 साल के बीच है । मरने वाले सभी 9वीं के छात्र थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलते ही मृत बालकों के घरों में मातम छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 2-3 बजे के बीच चारों दोस्त चौड़ा रोड पर स्थित नवोदय स्कूल से एग्रीकल्चर कॉलेज गए थे। प्रीतम ट्रैक्टर चला रहा था। मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और अर्जुन पीछे बैठे थे। कॉलेज परिसर में घूमने के बाद सभी घर लौट रहे थे। इसी दौरान NH-30 के पास ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और पिछला टायर बरगद के पेड़ से टकरा गया। ट्रैक्टर पलटकर सड़क से नीचे उतर गया, जिससे चारों ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
इस हादसे में मृतक प्रीतम चंद्राकर (17), मंयक ध्रुव (16) दोनों निवासी ग्राम मोंगरा और हुनेन्द्र साहू (14) निवासी चर्रा का रहने वाला था। वहीं, घायल अर्जुन यादव (16) निवासी ग्राम बानगर का रहने वाला है। घायल अर्जुन यादव ने बताया कि ट्रैक्टर में सवार होकर चार दोस्त ग्राम चर्रा घूमने आए थे, तभी ग्राम चर्रा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। बालक ने बताया कि ट्रैक्टर को उसका दोस्त प्रीतम चल रहा था। फिलहाल कुरूद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।