भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में भिलाई पावर हाउस स्थित फ्लाईओवर से नीचे रेत से भरी हाइवा अनियंत्रित होकर पोल से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा का सामने का हिस्सा पोल से बुरी तरह फंस गया है। चालक हाइवा के अंदर ही फंसा हुआ है और उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर छावनी पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें हैं और खबर लिखे जाने तक ड्राइवर को नहीं निकाला जा सका।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-1 नंदिनी रोड़ की ओर रेत से भरी हाइवा क्रमांक CG 07 CN 2697 आ रही थी। सुबह लगभग 8:30 से 9 बजे के बीच फ्लाईओवर से उतरते समय रांग साइड पर अनियंत्रित होते हुए हाइवा लोहें के मजबूत पोल से टकराई। पोल तो टूटा नहीं लेकिन हाइवा के ड्राइवर वाला हिस्सा बुरी तरह से फंस गया। इसमें ड्राइवर फंसा हुआ है और इसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। 10 बजे तक उसे नहीं निकाला जा सका। मौके पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है।
दूर तक सुनाई की टक्कर की आवाज
आसपास के लोगों ने बताया कि जब हादसा हुआ तो आवाज इतनी जोरदार थी कि दूर तक सुनाई दी। आवाज सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। हादस के बाद इसमें ड्राइवर व हेल्पर दोनों फंस गए थे। हेल्पर को किसी तरह निकाला गया। ड्राइवर स्टेरिंग के बीच में ही फंस गया है। इसे निकालने के लिए गैस कटर भी मंगाया गया है जिससे काटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि हाइवा ने एक बाइक सवार को भी ठोकर मारी है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जिस जगह पर हादसा हुआ वह सीएसपी कार्यालय से थोड़ी दूरी पर है। यदि पोल बीच में नहीं आता तो हो सकता था कि हाइवा किसी दुकान में घुस जाती।
भारी वाहन प्रतिबंधित फिर भी आवाजाही जारी
बता दें नंदिनी रोड से सेक्टर-1 को जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर से भारीर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। यह फ्लाईओवर केवल छोटे वाहनों के लिए है। इसके बाद भी फ्लाईओवर से भारी वाहनों की आवाजाही जारी है। लगभग एक माह पहले एक ट्रक सीएसपी कार्यालय की बाउंड्री वॉल तोड़कर घुस गया था। वह भी इसी फ्लाईओवर से होकर गुजर रहा था। छावनी थाना व सीएसपी कार्यालय लगे होने के बाद भी यहां भारी वाहनों की आवाजाही धड़ल्ले से जारी है और इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती।