प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान बुधवार को मौनी अमवस्या के पुण्य स्नान में विघ्न पड़ गया। संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई जिसमें 14 से अधिक श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर है। वहीं 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की बात कही जा रही है। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्य नाथ गहरा दुख जताया है। इस मौके पर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर नियमों का पालन करें और जो जहां है वहीं स्नान करे। संगम नोज पर जाने का प्रयास न करें।
मिली जानकारी के अनुसार संगम नोज पर अफवाह के कारण भगदड़ मच गई। मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए पवित्र संगम पर आज पांच करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है। इसके कारण महाकुंभ में भारी भीड़ भी लगी रही। इस दौरान यहां अफवाह के चलते भगदड़ मची। घटना के बाद लोग एक दूसरे को कुचलते हुए निकले जिसके कारण 14 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना के बाद कई एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया और बैठक 10 बजे के बाद अमृत स्नान करने का निर्णय लिया गया।
पीएम मोदी ने ली हादसे की जानकारी
संगम तट के पास मची भगदड़ और घटना से जुड़ी जानकारी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी से बात की है। प्रधानमंत्री ने घटनाक्रम की समीक्षा की तथा तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने योगी से 4 बार फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली। अब अफसर हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं। वहीं हादसे के बाद एनएसजी कमांडों ने मोर्चा संभाल लिया है। संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज शहर में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए शहर की सीमा से सटे जिलों में प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है।

सीएम योगी ने कहा- पहले जनता करेगी स्नान
सीएम योगी ने कहा कि पहले जनता स्नान करेगी उसके बाद अखाड़े स्नान करेंगे। इस पर सहमति बनी है। सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन के नियमों का पालन करें। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि संगम नोज पर जाने से बचें। संगम में स्नान का दबाव ज्यादा है। संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं। लोक जिस घाट पर हैं वहीं पुण्य स्नान करें और प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। यही नहीं सीएम योगी ने किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान देने से बचने कहा।