रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। यहां एक घर में घुसकर भाई-बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों की लाश घर के अंदर लहूलुहान हालत में मिली है। शरीर पर चोट के निशान मिले है और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र पुरानी हटरी की है। बताया जा रहा है कि यहां सीताराम जायसवाल (70) अपनी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68) के साथ रहता था। सोमवार की सुबह दोनों की लहूलुहान हालत में लाशे पाई गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल व फोरेंसिक की टीम पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में दोनों की हत्या की बात सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात दोनों की हत्या की गई है। हत्या किसने और क्यों की है इसका पता नहीं चला है। पुलिस की टीम फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।