जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के स्वालंबन के लिए चलाई जा रही है महतारी वंदन योजना के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को भी 1000 रुपए मिल रहे हैं। दरअसल सनी लियोनी के नाम पर बस्तर के एक युवक ने फ्रॉड किया। सनी लियोनी के नाम पर आवेदन किया और आश्चर्य की बात यह है कि इसका सत्यापन भी हो गया। इसके बाद खाते में पैसे भी ट्रांसफर हो रहे हैं। रविवार को एक यूजर ने सोशल मीडिया में वेबसाइट का स्क्रीन शॉट शेयर किया तो मामला उजागर हुआ। मामले में जिले के कलेक्टर ने तत्काल एक्शन लिया और एकाउंट फ्रिज कराया है। अब इस मामले में आवेदन का सत्यापन करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
बता दें रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हुआ। यह स्क्रीन शॉट महतारी वंदन योजना के वेबसाइट की है। इसमें सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना से संबंधित स्टेस है। इसके अनुसार सनी लियोनी को मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक हर माह 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद जब इसकी जानकारी प्रशासन को मिली तो तत्काल मामले की जांच कराई गई। जांच के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खाते को फ्रीज कराया गया। बताया जा रहा है कि यह सारा फ्रॉड तालुर के एक युवक ने किया है। उसकी पहचान कर ली गई है और युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। यही नहीं अब तक खाते में डाली गई रकम भी वापस रिकवर किए जाने की बात कही जा रही है।